लोहरदगा, दिसम्बर 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला भू-अर्जन कार्यालय, लोहरदगा की ओर से एनएच-143ए पथ अंतर्गत लोहरदगा बाईपास पथ निर्माण परियोजना और एनएच-75 पथ अंतर्गत कुडू-उदयपुरा तक पथ निर्माण परियोजना में भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के लिए विशेष शिविर समाहरणालय परिसर लोहरदगा में आयोजित हुआ। जो 13 दिसंबर तक संचालित होगा। लोहरदगा बाईपास पथ निर्माण परियोजना के रैयतों के बीच कुल 1.64 करोड़ रुपये का भुगतान और कुडू-उदयपुरा पथ निर्माण में अधिग्रहण की गई भूमि के रैयतों को आज 1.6 करोड़ रुपये भुगतान किया गया। शिविर जिला भू-अर्जन अधिकारी सुजाता कुजूर की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...