मऊ, सितम्बर 23 -- मऊ। दोहरीघाट से सहजनवा रेलवे लाइन निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण में मिल रहे कम मुआवजे के विरोध में लोगों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही साथ मांगों को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। पत्रक सौंपने के दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि रेलवे द्वारा दिया जा रहा मुआवजा सर्किल रेट से भी कम है। सर्किल रेट के अनुसार एक बिस्वा का मूल्य 8 लाख रुपए है। रेलवे और एनएचआई इसका चार गुना मुआवजा देते हैं। किसानों को मात्र 6 लाख रुपए प्रति बिस्वा दिया जा रहा है। जबकि शहर के किनारे स्थित इन जमीनों की वर्तमान बाजार कीमत 20 लाख रुपए प्रति बिस्वा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...