मुजफ्फर नगर, जून 21 -- शहरी क्षेत्र के तीन गांव की भूमि अधिग्रहण का कार्य सौ फीसदी पूर्ण न होने की वजह से नीदरलैंड की जीसी इंटरनेशनल कम्पनी का वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने का कार्य लटक गया है। नगर पालिका के द्वारा 6 से 6 हजार मीटर भूमि अधिग्रहण नहीं कराई गई है। उधर डीएम ने एडीएम प्रशासन को भूमि अधिग्रहण संबंधी कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। उधर सेतू निगम ने भी नगर पालिका से धनराशि की डिमांड की है। शहर के मोहल्ला किदवई नगर में नीदरलैंड की जीसी इंटरनेशनल कम्पनी के द्वारा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाया जाना है। इसके लिए नगर पालिका किदवईनगर में स्थित सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के समीप करीब 19.46 हेक्टेयर भूमि कम्पनी को 30 साल तक की लीज पर दे चुकी है। कंपनी वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के निर्माण पर करीब 18 अरब रुपये खर्च करते हुए करीब 30 ...