महाराजगंज, अगस्त 18 -- महराजगंज, निज संवाददाता। आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की रफ्तार धीमी चल रही है। इस परियोजना को मार्च 2019 में रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिली थी, पर छह वर्ष में केवल 38 गांवों का अधिग्रहण पूरा हो सका है, जबकि 52 गांवों की 194 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित करनी है। रेलवे ने मुआवजा के लिए 646 करोड़ रुपये आवंटित किए, जिसमें से मात्र 368 करोड़ रुपये का भुगतान हो सका है। नगरीय क्षेत्र में मुआवजा के दर पर सवाल उठाते हुए भूस्वामी आर्बिटेशन में पहुंचे हैं। इसके लिए प्रभावित भूस्वामी संघर्ष मोर्चा बनाए हैं उनका कहना है कि घर बनाने के लिए वह अपनी गाढ़ी कमाई के अलावा कर्ज लेकर जमीन खरीदे हैं। उचित मुआवजा नहीं मिला तो वह जमीन नहीं देंगें इसके लिए अंतिम सांस तक संघर्ष होगा। अधिग्रहण क...