गढ़वा, नवम्बर 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त दिनेश यादव ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया। जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गईं। उसके निष्पादन के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम रमना प्रखंड के गौरी देवी ने आवेदन समर्पित करते हुए भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध मुआवजा की राशि दूसरे व्यक्ति को देने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ीकरण निर्माण के अंतर्गत संरचना सहित उनकी भूमि अधिग्रहित की गई है। उसका मुआवजा राशि उन्हें नहीं मिली है। उक्त मामले का निष्पादन के लिए उपायुक्त ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। रंका प्रखंड के खरडीहा निवासी प्रमोद कुमार यादव ने क्रय किए गए भूमि का नामांतरण अंचल कार्...