गढ़वा, सितम्बर 3 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला भू-अर्जन से संबंधित बैठक डीसी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न भूमि अधिग्रहण कार्यों की वर्तमान स्थिति, क्रियान्वयन में उत्पन्न बाधाएं, पारदर्शिता बनाए रखने की रणनीति और प्रभावित परिवारों के हितों की सुरक्षा पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भूमि अधिग्रहण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी। डीसी ने अधिकारियों से भू-अर्जन कार्यों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। भू-अर्जन, पथ निर्माण विभाग, एनएचएआई और वैपकॉस के अधिकारियों ने अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि अब तक कितनी भूमि का अधिग्रहण किया गया है, कितने मामलों का निपटारा शेष है, कितना रोड निर्माण ...