लखनऊ, मार्च 17 -- - सितंबर 2024 से लटका हुआ है मामला लखनऊ- विशेष संवाददाता डिफेंस कॉरिडोर के लिए लखनऊ भटगांव में जमीन अधिग्रहण के दौरान हुई गड़बड़ी के लिए तत्कालीन डीएम समेत अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। राजस्व परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष डा. रजनीश दुबे की रिपोर्ट पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। इसमें निलंबन से लेकर वसूली तक की कार्रवाई की जा सकती है। राजस्व परिषद ने इस संबंध में शासन से दोषियों पर कार्रवाई के लिए शासन से अनुरोध किया है, हालांकि परिषद के अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। इसमें फंसे अधिकारी काफी ऊंची पहुंच वाले बताए जाते हैं, इसीलिए सितंबर 2024 में आई रिपोर्ट के बाद भी कार्रवाई पर टालमटोल की जा रही है। लखनऊ में भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए भटगांव का चयन हुआ, तो वहां की जमीन की दर आसमान...