दुमका, अक्टूबर 10 -- लुमाई हवेली में झारखंड राज्य किसान सभा एवं आदिवासी अधिकार मंच के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय संथाल परगना भूमि अधिकार कन्वेंशन विस्थापन के खिलाफ एकदिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में भूमि अधिकार और विस्थापन के मुद्दों पर चर्चा की गई और सरकार से मांग की गई कि वह आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करे। आदिवासी अधिकार मंच के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष हेम्ब्रम के द्वारा झण्डोत्तोलन के साथ कन्वेंशन की शुरुआत हुई। झारखंड राज्य किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा ने कहा कि संथाल परगना के भूमि आन्दोलन की इतिहास का वर्णन करते हुए कारपोरेट की नजर झारखंड की खनिज की लुट कर रही हैं। वनों में रहने वाले को वन पट्टा नहीं दिया गया। कन्वेंशन के मुख्य वक्ता पी कृष्णा प्रसाद कहा कि संयुक्त किसान सभा के नेता बताया आज खनिज की लूट ...