कटिहार, दिसम्बर 5 -- मनसाही, एक संवाददाता। मनसाही में औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए भूमि अधिग्रहण मामले की जनसुनवाई के दौरान प्रभावित किसानों ने उपस्थित पदाधिकारियों के सामने जमकर अपना आक्रोश का इजहार किया और अपनी जमीन देने से साफ इनकार कर दिया। किसानों ने एकमत से औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए चिन्हित मरंगी, नारायणपुर एवं बसंतपुर मौजा की 252 एकड़ जमीन अधिग्रहण पर पुरजोर विरोध और आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे अधिग्रहण प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की। मरंगी पंचायत भवन परिसर में आयोजित इस जनसुनवाई के दौरान जमीन मालिकों की काफी भीड़ रही और सभी ने एकजुट होकर अपना विरोध जताया। इस अवसर पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला उद्योग महाप्रबंधक सोनाली शीतल,आद्री के फील्ड सुपरवाइजर सैयद हुसैन, अंचल अधिकारी मो इस्माइल, मुखिया शंकर यादव,प्रो जगदीश चंद्र, प्रख...