लखीसराय, फरवरी 23 -- चानन, निज संवाददाता। चानन ब्लॉक स्थित सभा कक्ष में पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रमुख रंजू देवी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। संचालन बीडीओ प्रिया कुमारी ने की। बैठक में सीओ रवि कुमार, एमओ अंजनी कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी मोनिका कुमारी सिन्हा, बीईओ मो. एजाज आलम, जेई मनीष चौधरी, डा. विनय कुमार, कुमार सुजीत सिन्हा सहित तमाम विभाग के अधिकारियों से विधायक प्रह्लाद यादव विभागीय विकास कार्य की सीमाक्षा करते हुए कई हिदायत दिए। बैठक में बिजली की समस्या पर विधायक ने कनीय अभियंता रवि कुमार से कहा कि चानन में कितनी बिजली मिलना चाहिए और वर्तमान कितना मिल रहा है सवाल किया। इस पर जेई ने कहा कि 07 यूनिट मिल रहा है, दस यूनिट की जरूरत है। आंगनबाड़ी के संबंध में सीडीपीओ की खोज किया गया तो, सीडीपीओ विभा कुमारी बैठक में मौजूद नहीं थी...