कटिहार, अगस्त 19 -- डंडखोरा,संवाद सूत्र अंचल कार्यालय में शिविर लगाकर चार भूमिहीन परिवारों को तीन डेसिमल वासगीत पर्चा का वितरण किया गया। अंचल पदाधिकारी सादी रउफ ने लाभार्थियों के हाथों में वासगीत पर्चा दिया। इस मौके पर अंचल पदाधिकारी ने कहा कि सौरिया पंचायत अंतर्गत कदम टोला बोरनी निवासी चंपा देवी मानको देवी, कौशल्या देवी एवं बेबी देवी को तीन डिसमिल वास भूमि का वासगीत पर्चा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा भूमि परिवारों को घर बनाने के लिए तीन डिसमिल जमीन मुफ्त में देना है। इसी के तहत भूमिहीन परिवारों की पहचान करते हुए तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर राजस्व कर्मचारी विकाश कुमार, ब्रजेश कुमार,अंचल प्रधान लिपिक प्रवीण कुमार, अमीन अहमद अली अंसारी, संतोष कुमार सिंह, नाजिर कौशल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी ...