मधुबनी, जनवरी 30 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। भूमिहीन पात्र परिवारों के लिए नगर निकाय क्षेत्रों में मल्टी स्टोरी भवन बनेगा। बुधवार को समाहरणालय में सभी नगर निकाय क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद डीएम ने यह जानकारी दी। उन्होंने समीक्षा के दौरान शहरी भूमिहीन पात्र परिवारों के लिए नगर निकाय क्षेत्रों में मल्टी स्टोरी भवन निर्माण को लेकर सभी नगर निकायों के पदाधिकारियों को भूमि चिह्नित कर शीघ्र प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि मधुबनी नगर निगम सहित सभी नगर निकाय अधिक से अधिक सोख्ता निर्माण के साथ-साथ निजी मकानों में भी रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम को प्रोत्साहित करें ताकि अधिक से अधिक वर्षा जल संचयन किया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले गर्मी के मौसम में नगर निगम के कई वार्डो में जलस्तर काफी नीचे चला गया था। ...