गंगापार, नवम्बर 4 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। ज्ञान के प्रतीक राष्ट्रनायक बोधिसत्व बाबासाहेब डॉ. भीमराव राम आंबेडकर की जयंती की ही तरह संविधान दिवस (26 नवम्बर 1949) की 76वीं वर्षगांठ पर एक दिवसीय संविधान मेला व संविधान महोत्सव-2025 का आयोजन 26 नवम्बर 2025 को पूर्वाह्न 11: 00 बजे से सिविल लाइंस स्थित धरना स्थल (निकट पत्थर चर्च गिरजाघर घर), प्रयागराज में किया जा रहा है। संविधान मेला के मुख्य संयोजक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज ने मंगलवार को तहसील बारा स्थित ग्रामसभा कपारी में संविधान के प्रति लोगों जागरूक करते हुए संविधान पदयात्रा निकाली। लोगों को जागरूक किया। बताया कि संविधान प्रदत्त अधिकारों को आमजन मानस को बताने के साथ उन्हें जागरूक करते हुये संविधान दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर आयोजित संविधान मेला व संविधान महोत्सव-2025 में उक्त ...