मेरठ, सितम्बर 13 -- सरूरपुर ब्लाक के ग्राम बपारसी में जनसुविधा केंद्र संचालक द्वारा हेराफेरी करने का बड़ा मामला सामने आया है। जिसके नाम जमीन भी नहीं थी, भूमिहीन थे, ऐसे अपात्रों को भी कागजों में गड़बड़ी करके किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया रहा था। शिकायत के बाद जांच में सामने आई गड़बड़ी पर जनसुविधा केंद्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी आईडी निरस्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सीडीओ नूपुर गोयल ने कहा कि जल्द ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बपारसी गांव के यशपाल सिंह ने शिकायत कर ग्राम के ही जनसुविधा केन्द्र संचालक ललित कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। आरोप था कि ललित द्वारा अपात्र व्यक्तियों को विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, किसान सम्मान निधि सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए दस्तावेजों में हेराफेरी की जा रही है। शिकायत की ग...