मुरादाबाद, मई 23 -- अभाकिम के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता और प्रगतिशील महिला मंच से जुड़ीं महिलाएं पुराने एसडीएम कोर्ट पर एकत्र हुए तथा सभा का संचालन कामरेड हरस्वरूप सिंह ने किया। सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि भूमिहीन और दलित किसान जो 927 एकड़ लावारिस भूमि को वितरण करने की मांग को लेकर अपनी आवाज को बुलंद कर रहे थे। उन पर पुलिस ने दमन का प्रयोग करते हुए लगभग 900 महिला पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया जो कि लोकतंत्र के विरुद्ध है। किसानों ने पंजाब सरकार को संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह को सौंपा, जिसमें मांग की गई की जेल में बंद 350 किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाए। 927 एकड़ लावारिस भूमि को भूमिहीनों में तत्काल वितरित किया जाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष कामरेड वीर सिंह,...