भागलपुर, नवम्बर 25 -- बिहार सरकार के अभियान बसेरा के तहत सन्हौला अंचल द्वारा सोमवार को चार दर्जन से अधिक लोगों को बासगीत पर्चा दिया गया। बासगीत पर्चा लेने के लिए कुल 50 लाभुक उपस्थित हुए, जिनमें अधिकांश महिलाएं थीं। अंचलाधिकारी रजनीश चंद्र राय ने बताया कि इस अभियान के तहत भूमिहीन और बेघर लोगों को बासगीत के लिए तीन-तीन डिसमिल जमीन दी गई है। कुल 90 भूमिहीन और बेघर लोगों का आवेदन स्वीकृत किया गया है। सोमवार को शिविर में 50 लाभुक ही उपस्थित हो सके, जिन्हें जमीन का पर्चा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...