बगहा, अक्टूबर 7 -- नौतन, एक संवाददाता। भाकपा माले ने नौतन अंचल व प्रखण्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से पांच सुत्री मांग सौपा। सबसे पहले नौतन बाजार में जूलूस निकाले गए, सभी गरीबों को 10 डीसमील जमीन दो। गरीबों को दो लाख देने का वादा क्या हुआ नीतीश कुमार जवाब दो। स्वयं सहायता समूह के कर्ज माफ करो। भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुनील कुमार राव ने धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि 20 सालों से बिहार में नीतीश- मोदी की सरकार चल रही है, सरकार ने ही वादा किया था कि सभी गरीब भूमिहीनों को 5 डीसमील आवासीय जमीन देगी, गरीबों ने इस 20 सालों में दर्जनों बार अंचल/ प्रखण्ड कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से आवेदन पत्र दिया, मगर नीतीश सरकार ने एक भी गरीबों को आवासीय जमीन नहीं दिया, इसके उल्टे दर्जनों गावों में अतिक्रमण हटान...