सीवान, अप्रैल 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला परिषद के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक शनिवार को हुई। अध्यक्षता महाराजगंज सांसद व दिशा के अध्यक्ष जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने की। बैठक में सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार, अधिकारियों की मनमानी, जांच कमिटी बनने के बाद भी रिपोर्ट का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं होने जैसे मुद्दे सदस्यों ने प्रमुखता से उठाया। इसी क्रम में दिशा के सदस्य व दरौली के माले विधायक सत्यदेव राम ने सरकारी योजनाओं भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। विधायक ने केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति व क्रियान्वयन के कई पहलुओं पर बात रखी। उन्होंने अपने विधानसभा दरौली के गरीब भूमिहीनों का सवाल उठाया। विधायक ने दलित गरीबों भूमिहीनों को वास आवास के तहत जांच करा कर पांच डिसमिल जमीन द...