बिहारशरीफ, जून 24 -- एकंगरसराय में राजद ने किया धरना-प्रदर्शन प्रखंड कार्यालय के पास जमकर की नारेबाजी फोटो: एकंगर आरजेडी-एकंगरसराय प्रखंड कार्यालय के पास मंगलवार को प्रदर्शन करते राजद कार्यकर्ता। एकंगरसराय, निज संवाददाता। राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के पास धरना-प्रदर्शन किया। शुकदेव प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान से कार्यकर्ता झंडा-बैनर लेकर प्रखंड कार्यालय के पास पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि बिहार में गरीब, किसानों, छात्रों, महिलाओं, युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। सरकार जल्द से जल्द भूमिहीनों को 5 डिसमील जमीन दे। उन्होंने कहा कि बिहार में खेती, जल प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा विफल हो गयी है। भूमिहीनों को जमीन दिलाने के साथ जिन्हें पर्चा मिला है उन्हें जमीन पर कब्जा...