बांका, जून 14 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को भाकपा माले जिला कमिटी, बांका के बैनर तले दर्जनों महिलाओं ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अपनी विभिन्न जनसमस्याओं और अधिकारों को लेकर जोरदार नारेबाजी की और अंचलाधिकारी को मांग पत्र सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग की। प्रदर्शन के दौरान मुख्य मांगों में सिलजोरी मौजा के नुनुलाल तुरी, गोविद कोड़ा, विमल कोड़ा, मसो इलो देवी, लिलो तुरी, शिबू तुरी और गुलाबी तुरी को आवंटित बंदोबस्ती जमीन से भू-माफियाओं को हटाकर अंचल अमीन से सीमांकन कराने, दीपनारायण मेमोरियल कॉलेज प्रबंधन द्वारा रोकी गई रोमनो गांव जाने वाली सड़क का निर्माण पुनः शुरू कराना, चांदन अंचल के सभी भूमिहीन परिवारों को 5-5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराना और गरीब परिवारों को प्रति मा...