गया, जनवरी 30 -- भूमिहीनों को पांच डिसमील जमीन की मांग को लेकर समतामूलक संग्राम दल (एसएसडी) ने हल्ला बोला। हाथों में तख्ती लेकर सड़क पर उतरे एसएसडी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये। डाकबंगला से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए काफिला अनुमण्डल कार्यालय, टिकारी पहुंचा। अनुमण्डल कार्यालय का घेराव किया। एसएसडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बलिराम कुमार दास ने कहा कि बिहार सरकार ने सभी भूमिहीनों को पांच-पांच डिसमील देने की बात कही थी। बड़ी संख्या में भूमिहीनों को अब तक जमीन नहीं मिला है। जमीन के बिना अपना आशियाना का सपना आज तक अधूरा है। गरीबों को देखने-सुनने वाला कोई नहीं है। सरकार की अनदेखी की वजह आज सड़क पर उतर कर हक के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं। शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रकट किया। प्रदर्शन क...