प्रयागराज, जुलाई 22 -- प्रयागराज। भूमि सुधार कानून के तहत भूमिहीनों में जमीन आवंटन की मांग को लेकर डॉ. अम्बेडकर वेलफेयर नेटवर्क (डान) के संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि यमुनापार स्थित तहसील बारा, करछना, मेजा और कोरांव के सैकड़ों गांवों में भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को आवासीय व कृषि कार्य का पट्टा देने का पिछले 10 सालों से धरना कर सीएम को पत्र भेजते रहे हैं। आयुक्त राजस्व परिषद ने विशेष सचिव मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया कि नियमों के तहत भूमिहीनों को जमीन देने का प्रावधान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...