जहानाबाद, नवम्बर 28 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार प्रांतीय खेतीहर मजदूर यूनियन जिला कमिटी की बैठक रामप्रसाद पासवान की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय देवरिया में हुई। बैठक में नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार अडानी अंबानी के लिए काम रही है। बिहार में पुन: डबल इंजन की सरकार ने गरीबों की रैना बसेरा उजाड़ने की गति तेज कर दी है। भूमिहीनों के रहने के लिए 5 डिसीमल देने के वजाय भूमिहीनों को बेघर कर रही है। रोजगारके अभाव में दूसरे राज्यों में पलायन जारी है। ऐसी हालत में खेत मजदूर यूनियन ने गरीबों को संगठित कर संगठित कर जन आंदोलन करने की निर्णय लिया है। बैठक में कहा गया कि 15 जनवरी तक शाखा सम्मेलन, 16 जनवरी से 15 फरवरी तक पंचायत सम्मेलन किया जाएगा। फरवरी के अंतिम सप्ताह में जिला सम्मेलन किया जायेगा। बैठक में जिला सचिव बैजनाथ साव, खुर्शीद आलम, गिरानी ...