मधुबनी, फरवरी 25 -- मधुबनी । डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में नगर निकायों के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सोमवार को हुई बैठक में लापरवाही को लेकर जयनगर कार्यपालक पदाधिकारी को शोकॉज किया गया । नगर निगम सहित विभिन्न नगर पंचायत और नगर परिषद झंझारपुर की योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक के दौरान डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी बंद पड़े नल-जल योजनाओं को अविलंब चालू किया जाए और छूटे हुए घरों को भी इस योजना से आच्छादित किया जाए। उन्होंने नगर निकायों को प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया और कहा कि जिला मुख्यालय को नियमित प्रतिवेदन भेजा जाए ताकि योजनाओं की प्रगति की प्रभावी समीक्षा हो सके। डीएम ने सभी नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिय...