बक्सर, जुलाई 10 -- 400 आवेदन दाखिल खारिज और परिमार्जन के आवेदनों का त्वरित निष्पादन का निर्देश कार्यों में लापरवाही बरतने वाले राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई की चेतावनी फोटो संख्या- 16, कैप्सन- गुरूवार को राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक करते प्रभारी सीओ कुमार दिनेश। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय में प्रभारी सीओ कुमार दिनेश की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में महादलितों के भूमि संबंधित आवेदनों का निष्पादन दो दिनों के भीतर करने का आदेश दिया है। इसके साथ कार्य में लापरवाही बरतने वाले राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। राजस्व की बैठक में कार्यो की समीक्षा के दौरान प्रभारी सीओ ने अंबेडकर योजना के तहत महादलितों के प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है। सीओ ने बताया कि पिछले दिनों पंचायतस्तर पर आयोजित ...