गाजीपुर, फरवरी 16 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम ढढ़नी में स्थित चांदी माता परिसर में रविवार को बावनो दोनवार भूमिहार महासभा की एक बैठक हुई। सर्वसम्मत से महासभा के समस्त पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। सर्वप्रथम मां चंडी की स्तुति व बाबा परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। बैठक में सर्वसम्मत से अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्रनाथ राय को चुना गया। वही महामंत्री पद पर दयाशंकर राय और सह महामंत्री पद पर मुकेश राय चुने गए। इसी तरह दायार प्रथम के उपाध्यक्ष कमलेश कुमार राय, दयार द्वितीय में यमुना राय, दयार तृतीय में उपाध्यक्ष केशव राय और दयार चतुर्थ के उपाध्यक्ष कमलेश राय उर्फ रिंकू चुने गए। इस अवसर पर शिवकुमार राय, बिजेंद्र राय, सत्येंद्र राय, अंबुज राय, संजय कुमार राय, गौरव राय, संतोष राय, बृजेश कुमार राय, किंटू ...