मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मड़वन। रेपुरा स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार को रामचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में भूमिहार-ब्राह्मण जनाक्रोश यात्रा को लेकर बैठक हुई। संचालन महंत मृत्युंजय कुमार ने किया। निर्णय लिया गया कि सात अगस्त को एलएस कॉलेज से समाहरणालय सभागार तक जनाक्रोश यात्रा निकाली जाएगी। डॉ. शंभू प्रसाद सिंह ने कहा कि भूमिहार-ब्राह्मण समाज को योजनाबद्ध तरीके से हाशिए पर लाया जा रहा है। शुकदेव ओझा ने कहा कि जब जमीन के कागजों में वर्षों से भूमिहार-ब्राह्मण लिखा जाता रहा है, तो अब केवल भूमिहार के नाम से अलग जाति कहां से आ गई? इस मौके पर सचिव केशव कुमार मिंटू, शशि कुमार सिंह, संजय कुमार, पंकज ओझा, विनोद सिंह, अमित विक्रम, हर्षवर्धन ठाकुर, अजय कुमार ठाकुर, अरुण कुमार सिंह, परशुराम सिंह, नीरज कुमार, सुरेंद्र ठाकुर, ब्रजभूषण मिश्रा, प...