मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- कुढ़नी। विराट भूमिहार-ब्राह्मण अस्तित्व बचाओ जनआक्रोश यात्रा को सफल बनाने के लिए मंगलवार को चंद्रहट्टी गांव में मनोज कुमार सिंह के अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें प्रबुद्ध एवं शिक्षाविद्, समाजसेवी लोगों ने निर्णय लिया कि 7 अगस्त 2025 को एलएस कॉलेज परिसर स्थित बाबू लंगट सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कलेक्ट्रेट तक विराट भूमिहार-ब्राह्मण अस्तित्व बचाओ जन आक्रोश यात्रा निकाली जाएगी। मौके पर संयोजक डॉ. विजयेश कुमार, अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, सुधीर ठाकुर, डॉ. नवनीत शांडिल्य, सुधीर कुमार सिंह, केशव कुमार मिंटू, प्रो. विकास कुमार, मोती कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...