मेरठ, फरवरी 18 -- शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम ने अभियान चलाया हुआ है। नालों पर अतिक्रमण हो या फिर बाजारों में किया गया अतिक्रमण नगरायुक्त ने हटाने के आदेश जारी किए हुए हैं। सोमवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम ने भूमिया का पुल से लेकर हापुड़ अड्डा चौराहे तक अतिक्रमण हटाया। साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने वाले दुकानदरों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। सोमवार को प्रभारी संपत्ति अधिकारी भोलानाथ गौतम के नेतृत्व में नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने भूमिया का पुल पहुंची और सड़क के दोनों ओर किये गए अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। दुकानदारों ने विरोध करते हुए जेसीबी मशीन को रोकने का प्रयास किया। अधिकारियों के समझाने पर भी दुकानदार नहीं माने और हंगामा शुरू कर दिया। दुकानदारों ने नगर निगम पर शोष...