नैनीताल, जनवरी 16 -- भवाली। बाबा नीब करौरी महाराज की ओर से स्थापित भूमियाधार स्थित हनुमान मंदिर में अनुष्ठानों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को अखंड रामायण पाठ के साथ हुआ। शुक्रवार को मंदिर परिसर में महाआरती, हनुमान चालीसा पाठ पारायण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नैनीताल, हल्द्वानी, भवाली, भूमियाधार, कैंची एवं भीमताल समेत आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कैंची धाम मंदिर के प्रबंधक प्रदीप साह, ट्रस्ट से शैलेश साह, एमपी सिंह, अनिल साह, ज्ञान सिंह बिष्ट, भुवन बिष्ट, गिरीश तिवारी, महेंद्र सिंह, योगेश नेगी, पंकज निगलटिया सहित कैंची व्यापार मंडल के अध्यक्ष धीरज तिवारी ने अहम भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...