नैनीताल, जुलाई 11 -- नैनीताल, संवाददाता। जिला प्रशासन ने भूमियाधार क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध रूप से लगी दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 20 से अधिक अस्थाई दुकानों को हटाया। यह अभियान एसडीएम नवाजिश खलीक के नेतृत्व में पुलिस, लोनिवि, वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम की ओर से चलाया गया। गौरतलब है कि पर्यटन सीजन के दौरान भूमियाधार समेत अन्य क्षेत्रों में स्थानीय व बाहरी लोगों ने सड़क किनारे फड़ और खोखे लगाकर अतिक्रमण कर लिया था। इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा था बल्कि आए दिन जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही थी। इसके चलते प्रशासन ने 15 जून से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया था। पहले चरण में भूमियाधार, बारा पत्थर और सरिताताल क्षेत्रों में कार्रवाई कर अवैध दुकानों को हटाया गया था। हालांकि, कुछ दिनों बाद भूमियाधार में पुनः अवैध दुकान...