नैनीताल, सितम्बर 6 -- भवाली। भवाली-हल्द्वानी हाइवे में भूमियाधार के पास मशीने लेकर हल्द्वानी जा रहा ट्राला सड़क के किनारे खाई में लटकने से हाइवे बन्द हो गया। जिससे सड़क में लंबा जाम लग गया। शनिवार तड़के सुबह 3 बजे हल्द्वानी जा रहा ट्राला भूमियाधार में लटक गया। लोगो ने पुलिस को हाइवे बन्द होने की सूचना दी। पहाड़ जाने वाले यात्री परेशान रहे। कई वाहन हल्द्वानी से भूमियाधार आने के बाद वापस रानीबाग से भीमताल के बाद भवाली से पहाड़ की तरफ गए। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि वाहनों को भीमताल से हल्द्वानी भेजा जा रहा है। दोपहर तक हाइवे खुलने के आसार है। एनएच एई रमेश पांडे ने बताया कि ट्राला मालिक से बात की गई है। अन्य मशीनों को ट्राला से निकालने के लिए कहा गया है। दोपहर तक हाइवे खुल जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...