अल्मोड़ा, जून 18 -- चौखुटिया, संवाददाता। त्याड़ के प्राचीन भूमियां बाबा मंदिर में बुधवार को पूजा-अर्चना व विभिन्न अनुष्ठानों के साथ मूर्ति स्थापित की गई। महिलाओं ने भूमिया बाबा के जयकारों के साथ कलश यात्रा निकाली। बुधवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों की महिलाएं सजधजकर मंदिर में पहुंची। मंदिर परिसर से रामगंगा तट श्री राम पादुका मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई। भूमियां बाबा के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। वहीं, भजन कीर्तनों का भी महिलाओं ने गायन किया। राम पादुका प्रांगण पर रामगंगा पदी में श्रद्धालु भक्तों ने स्नान भी किया। वहीं, भूमियां मंदिर में पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति स्थापना हुई। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद भी गृहण किया। खज्यूरा,भगोती, डांग, छानी, दीपाकोट, जेठुआ, पुरानाडांग, झुडंगा, कनौणी आदि गांवों के श्रद्धालु मूर्ति स्थापन...