लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 26 -- कस्बे का पौराणिक मेला महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ भूमि पूजन व शिव बारात के साथ सोमवार को किया गया। मेले में लीलाओं का मंचन 9 जनवरी से शुरू होगा। मेला श्री धनुष यज्ञ (मितौली मेला महोत्सव) का शुभारंभ गुरुवार को भूमि पूजन व भोले बाबा की आरती के साथ किया। ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में लगने वाले इस पौराणिक मेले की ध्वजा पताका पूर्व प्रधान दिनेश मास्टर के आवास से गाजे बाजे के साथ मेला मैदान पहुंचीं। यहां पं. रामशंकर दीक्षित के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर ने भूमि किया। पूजन अर्चन के साथ ध्वजा स्थापना कराई‌। बाद शिव बारात मेला मैदान से धूमधाम के साथ निकाली गई। बारात में सजी भोले बाबा के पूरे परिवार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शिव बारात कस्बा भ्रमण करते हुए वापस मेला मैदान पहुंची। जहां भग...