बगहा, जून 9 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। नगर के गोपाला ब्रह्मस्थान का सौंदर्यीकरण कार्य रविवार को शुरू हो गया। इससे पहले पूजा पाठ के साथ भूमिपूजन किया गया। मौके पर सभापति रीना देवी ने कहा कि गोपाला स्थान के सौंदर्यीकरण पर फिलहाल 59 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। तालाब का सौंदर्यीकरण होने से शहर के लोगों को सहूलियत होगी। तालाब के किनारे छठ घाट बनता है। छठ के अवसर पर भीड़ उमड़ती है। तालाब का सौंदर्यीकरण होने से छठ व्रतियों को भी सहूलियत होगी। ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि गोपाला ब्रह्म स्थान का सौंदर्यीकरण कर इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना है। फिलहाल तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया गया है। पोकलेन मशीन से तालाब का बांध बनाया जा रहा है। उसके बाद एक तरफ के घाट पर 150 फीट की लंबाई में पक्की सीढ़ी का निर्माण कराकर पेवर ब्लॉक लगाए...