कौशाम्बी, दिसम्बर 17 -- सैनी कोतवाली के सिराथू कस्बा वार्ड नौ निवासी दर्जनभर लोगों ने सिराथू तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार से शिकायत की। आरोप लगाया कि भूमिधरी पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। कब्जे को हटवाते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। वार्ड नौ निवासी विनीत कुमार पाण्डेय बुधवार को गांव के दर्जनों लोगों के साथ सिराथू तहसील परिसर पहुंचे। एसडीएम सिराथू को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अतुल कुमार को सौंपते हुए बताया कि उनकी भूमिधरी पर कस्बे के कुछ लोगों ने दरवाजा लगाकर कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर मारपीट करते हुए आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर थाना प्रभारी सैनी ने मौके का निरीक्षण किया और अवैध कब्जा करने वाले को दरवाजा बंद करने का भी आदेश दिया, लेकिन वह नहीं माने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...