गंगापार, फरवरी 16 -- फूलपुर तहसील के चक कासिम उर्फ फूलपुर (रकबवा) गांव निवासिनी एक महिला भूमिधर अपने बैनामा की भूमि पर कब्जेदारों के खिलाफ अर्जियां लेकर वर्षों से चक्कर काट रही है लेकिन अफसर ऐसे कि दशकभर में भी उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कोरे आश्वासन ही मिलते रहे जिससे करीब बीघे भर जमीन धीरे-धीरे अतिक्रमणकारियों की भेंट चढ़ गई। महिला फरियादी ने तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक अनेकों बार शिकायती पत्र देकर न्याय की फरियाद की लेकिन उसका दुर्भाग्य ही कहें कि अबतक पीड़िता की गुहार सुनने को शायद ही किसी जिम्मेदार का कलेजा पसीजा हो। थक हारकर उसने मुख्यमंत्री से अपने हक में इंसाफ की मांग की है। फूलपुर के चक कासिम उर्फ फूलपुर (रकबवा) गांव निवासिनी श्याम प्यारी पत्नी इंद्रराज भारतीया ने वर्ष 2014 में सांवडीह की अमरावती पुत...