गंगापार, नवम्बर 9 -- रविवार को सलैया कला गांव स्थित पवांर का पुरा बस्ती में दिन भर गहमागहमी का महौल रहा। बस्ती तक पहुंची सड़क हटाने को लेकर भूस्वामी ने डीएम से शिकायत की तो स्थानीय प्रशासन सड़क भूमिधरी जमीन से हटाने के लिए पहुंच गया। एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव की अगुवाई में राजस्व टीम पंवार का पुरा बस्ती पहुंच खेत में रही सड़क की नाप करवाने में जुट गई तो ठाकुर बस्ती के बंशबहादुर सिंह सहित अन्य ने विरोध जाते हुए कहा कि सड़क काफी पुरानी हो गई है, इसे कत्तई तोड़ने नहीं दिया जाएगा। वाद-विवाद बढ़ा तो मौके पर रहे कुछ लोग ईंट पत्थर चलाने लगे। ईंट पत्थर चलता देख साथ में मौजूद रहे राजस्वकर्मी व अन्य इधर-उधर भागने लगे। इस बात की जानकारी खीरी पुलिस को दी गई तो पर्याप्त पुलिस फोर्स पहुंच गई। भारी पुलिस बल देख ईंट पत्थर चलाने वाले शान्त हो गए।

हिंदी...