रुद्रपुर, अक्टूबर 13 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में भूमिधरी जमीन के कागजात दिखाकर सरकारी जमीन बेचने का मामला सामने आया है। चार एकड़ सरकारी जमीन को भूमाफिया ने प्लॉटिंग कर बेचा। ठगी का शिकार हुए प्लॉट खरीदार समस्या को लेकर एसडीएम तुषार सैनी से मिले। एसडीएम ने पटवारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, यूपी सीमा से लगे सत्रहमील पुलिस चौकी के सामने स्थित चार एकड़ सरकारी जमीन को भूमाफिया ने भूमिधरी बताकर बेच दिया। इसके लिए उन्होंने चार एकड़ सरकारी जमीन के साथ लगी दो एकड़ भूमिधरी जमीन को ढाल बनाकर इस्तेमाल किया। भूमिधरी जमीन के कागज दिखाकर भूमाफिया ने चार एकड़ सरकारी जमीन की प्लाटिंग की और बेच दी। जब यह खुलासा हुआ तो प्लॉट खरीदने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। खरीदारों ने अपनी जीवनभर की जमा पूंजी लगाकर यहां प्लॉट खरीदे थे। सोमवार ...