कौशाम्बी, नवम्बर 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के बभन पुरवा निवासी एक व्यक्ति ने भूमिधरी पर दबंग द्वारा जबरन कई बार मेड़बंदी तोड़े जाने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पीड़ित ने बुधवार को डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा से करते हुए न्याय की गुहार लगाया है। डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित अरविंद कुमार पुत्र कुलदीप ने आरोप लगाया कि वह जलालपुर शाना स्थित एक भूखंड का सक्रमणीय भूमिधर है। एसडीएम के यहां वाद चलने के बाद उसकी भूमिधरी में बीते वर्ष पत्थरगड़ी कराते हुए मेड़बंदी कराई गई है। विपक्षी गण विजय पाल यादव, आशीष यादव निवासी सिकंदरपुर आइमा दबंगई के बल पर मेड़बंदी को कई बार तोड़कर अपने खेत में मिला चुके हैं। इतना ही नहीं बार-बार धमकी दी जाती है कि अधिकारियों से शिकायत करने पर जान से मार दिया जायेगा। डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते ...