भभुआ, जुलाई 10 -- हजारों भक्तों के जलाभिषेक करने पर भी जल से भर नहीं पता शिव का अरघा अमांव के दयालनाथ शिव मंदिर में स्थापित है अद्भुत विशालकाय शिवलिंग (पेज चार) चैनपुर, एक संवाददाता। जिले के चैनपुर प्रखंड के अमांव गांव के शिव मंदिर में एक ऐसा शिवलिंग है, जो भूमितल से 10 फुट गहराई में स्थापित है। महाशिवरात्रि पर इस अद्भुत एवं विशालकाय शिवलिंग की पूजा करने के लिए उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार के विभिन्न जिलों से भक्त आते हैं। इसे सुरक्षित रखने के लिए उसके उपर ताम्रपत्र की चादर ओढ़ाई गई है। इस शिवलिंग के महात्म एवं उनके प्राकट्य होने की कहानी भी अद्भुत है। ग्रामीण बताते हैं कि करीब 200 वर्ष पहले गांव के 'बाबा के नाम से प्रसिद्ध रामशरण सिंह हुआ करते थे। जिस स्थल पर दयालनाथ शिव मंदिर स्थापित है, उसी के बगल में उनका घर हुआ करता था। उनके वंशज आज भी...