बिहारशरीफ, मार्च 8 -- भूमिगत रहे जेपी सेनानियों का शिष्टमंडल डीएम से मिला शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भूमिगत रहे जेपी सेनानियों का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को डीएम आरिफ अहसन से मिला और सत्यापन के काम में तेजी लाने का आग्रह किया। शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे राजकुमार महतो ने बताया कि जिला में सरकार की ओर से 390 लोगों की सूची भेजी गई है जो 1977 के इमरजेंसी आंदोलन में भाग लिये थ। और बाद में गिरफ्तारी के भय से भूमिगत रहे थे। सरकार की और से जिला प्रशासन को सूची का सत्यापन करने को कहा गया हैं। परंतु, सत्यापन का काम पेंडिंग है। डीएम ने सत्यापन के काम में तेजी लाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...