देहरादून, फरवरी 22 -- कैनाल रोड कौलागढ़ में 33 केवी बिजली लाइन शिफ्टिंग स्थानीय लोगों ने सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी का आरोप लगाया है। इसे लेकर स्थानीय क्षेत्रवासियों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने ईसी रोड स्थित विद्युत वितरण खंड दक्षिण के ईई प्रवेश कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और जल्द कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा के साथ अधिशासी अभियंता दक्षिण से मुलाकात के दौरान दिए ज्ञापन में स्थानीय निवासियों ने कहा कि कैनाल रोड कौलागढ़ क्षेत्र में तय नियमावली एवं सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी करते हुए 33 केवी विद्युत लाइन घरों के पास शिफ्ट की जा रही है। जो क्षेत्रवासियों को मंजूर नहीं है। वातावरण में नमी पर करंट काफी दूर तक जाता है। जिससे भविष्य में कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी। स्था...