चम्पावत, फरवरी 21 -- चम्पावत में भूमिगत बिजली लाइन बिछाने के काम का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी और गीता धामी ने किया। पीएम गति शक्ति योजना से 17.56 करोड़ से भूमिगत लाइन बिछाई जाएगी। सीएम धामी के आदर्श चम्पावत जिले की परिकल्पना के तहत नगर में बिजली की भूमिगत लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। पीएम गति शक्ति योजना के तहत 11 केवी एवं एलटी लाइन को भूमिगत किया जाएगा। योजना के बनने से लोनिवि कार्यालय, गोरलचौड़, गोल्ज्यू मंदिर, मल्ली बाजार, खटकना पुल, टीआरसी, शांत बाजार, जिला पंचायत व कनलगांव क्षेत्र में लाइन भूमिगत हो जाएगी। इससे तारों का जाल हट जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...