अलीगढ़, अगस्त 3 -- अतरौली। नगर के मौहल्ला चौधरियान में भूमिगत पेयजल की पाइप लाइन फटने के कारण हजारों लीटर पानी बह गया। सूचना मिलने पर नगर पालिका परिषद के जलकल विभाग से संबधित कर्मचारी अधिकारी मौके पर आये। जेसीबी की मदद से भूमिगत पाइप लाइन को निकाला गया। कर्मचारियों द्वारा टूटी पाइप लाइन को दुरूस्त किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद के जेई सिराज खान ने कहा है कि पाइप लाइन को ठीक करने का प्रयास हो रहा है मगर फिर भी शहर की जलापूर्ति आज दिन भर के लिए बाधित रहेगी। सुबह तक खराब पाइप लाइन ठीक होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...