मिर्जापुर, फरवरी 21 -- जिगना, हिंदुस्तान संवाद । क्षेत्र के बघेड़ा कला एवं कोलेपुर गांवों में शुक्रवार को पंचायत भवन पर संपन्न हुई चौपाल में गंदे पानी की निकासी के लिए भूमिगत पाइप लाइन का काम आधा-अधूरा छोड़े जाने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों का कहाना था कि गलियों से लेकर पक्की सड़क पर गंदा पानी फैला रहता है। बघेड़ा कला में सेक्रेटरी सौम्या सिंह ने यह कहते हुए माहौल शांत किया कि शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा। बस्तियों में पांच सौ मीटर ह्यूम पाइप बिछाई गई है। शीघ्र ही सोख्ता गड्ढे का निर्माण कराया जाएगा। कोलेपुर गांव में जिगना-मिश्रपुर सड़क पर चौबीसों घंटे गंदा पानी बहाया जा रहा है। पक्की नाली अथवा सोख्ता गड्ढा बनाए जाने की ग्रामीणों की मांग कोई नहीं सुन रहा है। सेक्रेटरी ने बताया कि 31 मार्च तक पात्रता के आधार पर आवास के लिए ...