संतकबीरनगर, जुलाई 24 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवा में लाखों की लागत से बनाई जा रही भूमिगत नाली कार्य में मानक की अनदेखी की जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आरोप है कि बिना बेस के ही कार्य हो रहा है। जिसके चलते ही चंद दिनों में क्षतिग्रस्त हो जाएगी। शिकायत करने की तैयारी में जुट गए हैं। ग्राम बेलवा में प्रधान के घर के मोड़ के निकट से आगे आबादी के लिए ग्राम पंचायत स्तर से भूमिगत नाली निर्माण कार्य शुरू होते ही विवादों में घिर गया है। ग्रामीण मानक की अनदेखी करके कार्य कराए जाने का आरोप लगा रहे हैं। जल्दीबाजी में कार्य होने से लोगों के मन में तरह तरह की शंका उत्पन्न हो गई है। घटिया किस्म के मैटेरियल उपयोग के साथ बेस बनाए बगैर काम होना देखकर ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है...