भागलपुर, अगस्त 29 -- भूमिगत जेपी सेनानियों का जत्था गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचा। जहां इन सेनानियों का एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ सत्यनारायण पंडित से उनके कार्यालय में जाकर मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ को आवेदन सौंपा। जिसमें मांग कि गई है कि प्रखंड के भूमिगत जेपी सेनानियों की जांच कराई जाए। इस पर बीडीओ ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि अगले दस दिन के अंदर जांच पूरा करा लिया जाएगा। इधर, प्रतिनिधिमंडल में शामिल जेपी सेनानी शंकर रजक, गया प्रसाद यादव, देवेंद्र प्रसाद साह, सीता देवी आदि ने कहा कि हमलोगों ने जेपी सम्मान पेंशन योजना हेतु आवेदन किया था। बीडीओ को आवेदन देने के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में ही एकजुट होकर जेपी सेनानियों ने कहा कि दस दिन के अंदर जांच पूरी नहीं कराई गई तो हमलोग प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अनशन करने को बाध्य ह...