नोएडा, जून 13 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टरों में पूरी क्षमता के साथ गंगाजल की सुचारू आपूर्ति में अभी एक साल का समय और लग सकता है। भूमिगत जलाशयों (यूजीआर) का निर्माण पूरा न होने से गंगाजल की आपूर्ति में दिक्कत आ रही है। ऐसे में इनका निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है। पाइप लाइन में लीकेज और फटने की समस्या का भी समाधान किया जा रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में हो रही है। दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जलापूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 130 मीटर चौड़ी सड़क पर मास्टर भूमिगत जलाशय (अंडर ग्राउंड रिजर्ववायर) का निर्माण किया गया है। इसकी क्षमता 360 लाख लीटर की है। काम तो पूरा हो गया है,लेकिन इसके विद्युतीकरण का काम अभी बाकी है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ...