लखनऊ, जुलाई 4 -- शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भूमिगत केबल फाल्ट, तार टूटने और अन्य फाल्ट के कारण घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके कारण उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में परेशान रहे। विद्युत उपकेंद्र उतरेटिया की नादरगंज 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन का शिकार हो गया। इससे जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली बाधित हो गई। कुछ देर में विभाग ने वैकल्पिक स्रोत एसजीपीजीआई से बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी। बाद में पेट्रोलिंग कर के कर्मचारियों ने फाल्ट का पता लगा कर उसे दूर किया। 33/11 केवी मोहनलालगंज का धौनुआसद फीडर का सड़क पार कर के गया भूमिगत आरएलबी केबिल में फाल्ट आ गया, जिससे इस फीडर से जुड़े क्षेत्रों की बत्ती गुल हो गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यूपीएल दो फीडर से केबिल जोड़ कर धनुआसद फीडर की आपूर्ति बहाल की गई। साथ ही यूपीएल दो की लाइन को फत्तेखेड़ा से जोड़ कर व...